और धरा रह गया एटीएम काटकर चोरी का प्लान

0 48

- Advertisement -

कोरबा। प्रेमिका और भाई के साथ मिलकर एटीएम काटकर चोरी का प्लान बनाया पर उनकी चूक ने उन्हें आख़िरकार हवालात पहुंचा दिया| बताया जाता है कि  एटीएम काटने का तरीका यू ट्यूब से सीखा| घटना बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी इलाके का है|

  पुलिस के मुताबिक मैग्जीनभांठा पम्पहा दिलीप राणा ने सीएसईबी चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टीपी नगर के उसके बॉडी गैरेज में अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर एक ऑक्सीजन सिलेण्डर नंबर 41224, दो गैस पाइप, एक कटिंग टॉर्च, एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी और सिलेण्डर चाबी को चोरी कर ले गए हैं|

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक स्कूटी में गैरेज से सामान चोरी कर ले जाते दिखे|

पुलिस ने जांच में पाया कि सिलेंडर में गैस बिल्कुल कम था|  चोरों ने जरुर  गैस एजेंसियों से संपर्क किया होगा|

- Advertisement -

जानकारी मिली कि   इण्डस्ट्रियल एरिया कोरवा के सर्वमंगला गैस एजेंसी में 2 लड़के और 1 लड़की लाल रंग की कार में सिलेंडर रिफिल कराने आए थे|

गाड़ी नंबर के जरिए पुलिस उन तक पहुंची और दो आरोपी संजय पटेल   और अजय पटेल   को गिरफ्तार किया|

आरोपियों के कार से गैरेज से चोरी की गई दो गैस पाइप, एक कटिंग टॉर्च, एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी और सिलेण्डर चाबी, एक घरेलु गैस सिलेण्डर, दस्ताना, पेचकस, सलाईरिंज पाना, टी पाना, लोहे का रॉड और एक छोटा ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद किया गया|

चोरी के मुख्य आरोपी संजय पटेल ने पूछताछ में बताया कि करीब 15-20 दिन पहले से यू ट्यूब  में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे चोरी करने का वीडियो देखता रहता था|

उसने अपनी प्रेमिका और अपने मामा के लड़के अजय पटेल के साथ मिलकर एटीएम  को काटकर पैसे चोरी करने की योजना बनाई| लेकिन वह पुलिस के हाथ आ गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.