जीएनसीटीडी बिल राज्यसभा में हंगामे के साथ पास

नई दिल्ली | बुधवार को राज्यसभा में हंगामे के बीच दिल्ली में उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने वाला जीएनसीटीडी बिल पास हो गया| इससे पहले, सोमवार को लोकसभा में यह बिल पास हुआ था।

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्याक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021(जीएनसीटीडी)  के विरोध में कांग्रेस, टीएमसी सहित विपक्ष के कई सांसदों ने   नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया।

दिल्ली में उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने वाले इस विधेयक पर बुधवार को राज्यसभा में बहस के दौरान मामला कई बार गरमाया। टीएमसी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एलजी को अधिक अधिकार देने वाले इस विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की।

हंगामे के कारण वित्त विधेयक 2021 पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को समय से पहले भाषण समाप्त करना पड़ा।

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने विधेयक पर बहस के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लगातार उन पर कमेंट कर रहे हैं, यह सदन के नियमों के खिलाफ है। डेरेक ने केंद्र सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया और विधेयक को उन्होंने संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ बताया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा  ने  टीएमसी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

जीएनसीटीडीपासराज्यसभा
Comments (0)
Add Comment