हंगामे के बीच राज्यसभा में 45 मिनट में 3 विधेयक पारित

राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही के लगभग 45 मिनट में तीन विधेयकों को पारित कर दिया|

नई दिल्ली | राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही के लगभग 45 मिनट में तीन विधेयकों को पारित कर दिया|

इन विधेयकों में सीमित देयता भागीदारी संशोधन, 2021  जमा बीमा और ऋण गारंटी संशोधन, 2021  और  भारतीय हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण शामिल हैं|

विधेयक को पारित करने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

3 विधेयक पारित45 minutes45 मिनटAmidst the uproarpassed 3 billsRajya Sabhaराज्यसभाहंगामे के बीच
Comments (0)
Add Comment