राज्य सभा के निलंबित 12 सांसदों पर सरकार की बैठक विपक्ष ने किया ख़ारिज

राज्य सभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक को  विपक्षी दलों ने ख़ारिज कर दिया |  निलंबित सांसद  संसद में गांधी प्रतिमा  के पास लगातार धरना दे रहे हैं।

नई दिल्ली | राज्य सभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक को  विपक्षी दलों ने ख़ारिज कर दिया |  निलंबित सांसद  संसद में गांधी प्रतिमा  के पास लगातार धरना दे रहे हैं। निलंबन पर विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध जारी है |

विपक्ष ने आज एक बैठक के बाद केंद्र सरकार द्वारा  बातचीत के लिए बुलाई गई बैठक को  ख़ारिज करने का फैसला किया |

बता दें संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के पांच राजनीतिक दलों के  12 सांसदों को निलंबित किया गया उनमें कांग्रेस ,टीएमसी,   शिवसेना,   सीपीआई और सीपीआई  के सांसद शामिल हैं।  निलंबित सांसदों का गांधी प्रतिमा के पास लगातार धरना  जारी  है |

governmentOppositionRajya SabharejectedSuspended MPखारिजनिलंबित सांसदराज्य सभाविपक्षसरकार
Comments (0)
Add Comment