छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे

छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और  पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे |

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और  पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे | तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान  कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

बता दें  अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही इन संस्थानों को खोले जाने की अनुमति थी। उक्त संस्थानों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय तथा कॉलेज अब भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल रहे हैं।

इसके पहले स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ  प्रारंभ करने की अनुमति नवंबर  में ही दी जा चुकी है।  परीक्षाएं होने की स्थिति में प्रायोगिक परीक्षाएं भी ली जाएंगी, इसलिए सभी कॉलेज इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।  छात्रों के लिए इंटर्नशिप तथा कैंपस प्लेसमेंट भी रखे जाने की तैयारी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में चल रही है।

 

 

इंजीनियरिंग कॉलेजछत्तीसगढ़
Comments (0)
Add Comment