निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ चार्टशीट पेश

 निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गुरुवार को जिला न्यायालय में चार्टशीट पेश कर दिया है| पुलिस ने राजद्रोह  मामले में बिना गिरफ्तारी चार्टशीट पेश करने की अनुमति मांगी थी

रायपुर| निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गुरुवार को जिला न्यायालय में चार्टशीट पेश कर दिया है| पुलिस ने राजद्रोह  मामले में बिना गिरफ्तारी चार्टशीट पेश करने की अनुमति मांगी थी| दस्तावेजों के अध्ययन के बाद विधि विभाग ने चार्टशीट पेश करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद गुरुवार को प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ओमप्रकाश साहू के कोर्ट में 400 पेज का चार्टशीट पेश किया  गया|

राजद्रोह के आरोप में घिरे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए थे| इन दस्तावेजों के आधार पर यह बताया गया कि जीपी सिंह सरकार गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं| एंटी करप्शन ब्यूरो ने 3 जुलाई को रायपुर पुलिस को इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी| दस्तावेजों की जाँच  के बाद   राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया था|

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब फरारी सबूत पेश किये जाने के बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जरी किया जायेगा | जीपी सिंह को बयान देने  के लिए पुलिस 2 बार नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन अलग-अलग कारणों का हवाला दे वे पेश नहीं हुए |

Chartsheet presentedseditionSuspended IPS GP Singh
Comments (0)
Add Comment