चिटफंड निवेशकों को वापस मिलेंगे पैसे, आवेदन 6 अगस्त तक

चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से धन वापसी हेतु गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 6 अगस्त 2021 तक आमंत्रित किए गए है।

रायपुर | चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से धन वापसी हेतु गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 6 अगस्त 2021 तक आमंत्रित किए गए है।

chhattisgarh शासन ने अपने घोषणापत्र के अनुसार  चिटफंड कंपनियों से जाल में फंस कर अपने रुपए गंवा चुके लोगों को  रुपये  लौटवाने की कवायद फिर शुरू कर दी  है। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रायपुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए रायपुर जिले के तीनों अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

रायपुर अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह, आरंग अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा और अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है।

पिछले साल धनतेरस के दिन राज्य शासन ने कई निवेशकों के पैसे वापस कराए थे।   अब एक बार फिर बचे हुए निवेशक को से दस्तावेज मंगाकर उनके पैसे लौटाने की कवायद की जा रही है।

राज्य खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अंलकरण सें सम्मानित किया जाता है। इसके लिए विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त से बढ़ा कर 10 अगस्त की गई है।

application till 6 AugustChit fundinvestorswill get money back
Comments (0)
Add Comment