कालेजों के अतिथि व्याख्याता 5 मई को फिर सड़क पर

कालेजों में कार्यरत अतिथि व्याख्याता एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं | कल 5 मई को प्रदर्शन करते अपनी मांगों  को सरकार के सामने रखेंगे|

रायपुर| कालेजों में कार्यरत अतिथि व्याख्याता एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं | कल 5 मई को प्रदर्शन करते अपनी मांगों  को सरकार के सामने रखेंगे|

जारी विज्ञप्ति में कह गया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसी भी अनियमित कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, सभी विभाग में कार्यरत कर्मचारी को बिना किसी छटनी के सभी को नियमित किया जाएगा|

परंतु छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता को पीएससी द्वारा नए भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापना आदेश से नौकरी से बाहर किया जा रहा है|  जिससे हज़ारों अतिथि व्याख्याता बेरोजगार हो गए है और मानसिक आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है। परिवार की भरन पोषण के लिए असमर्थ हो गए है।

महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याताओं  के द्वारा अनेकों बार शासन-प्रशासन को अपनी तीन मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया परन्तु अभी तक कोई आदेश अतिथि व्याख्याता के हित में नहीं आया बल्कि हज़ारों अतिथि व्याख्याता को बेरोजगार कर दिया गया ।

शासन-प्रशासन के इस रुख से  परेशान अतिथि व्याख्याता कल गुरुवार 5 मई को सुबह 11 बजे बूढ़ातालाब प्रदर्शन स्थल पर जुटेंगे  और अपनी मांगो को सरकार के सामने रखेंगे | अतिथि व्याख्याता के मांगो को अनसुना किया गया तो  आगे घेराव और अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

 

5 मईcollege guest lecturerdemonstrationGuest lecturers of collegesMay 5movementआंदोलनकालेजों के अतिथि व्याख्याताप्रदर्शनमहाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता
Comments (0)
Add Comment