छत्तीसगढ़ में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले

छत्तीसगढ़ सरकार ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला किया है | साथ ही नए जिलों के ​लिए ओएसडी भी बनाए गए हैं। 

रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला किया है | साथ ही नए जिलों के ​लिए ओएसडी भी बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को कई आईएएस अफसरों का तबादला किया है। साथ ही नए जिलों के ​लिए ओएसडी भी बनाए गए हैं।

जारी आदेश  में सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर वन विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है। वहीं मनोज पिंगुवा को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

एस. भारतीदासन को गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया। जनक प्रसाद पाठक महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक भू-अभिलेख का प्रभार और डॉ. प्रियंका शुक्ला को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

Chhattisgarhias officers transferredछत्तीसगढ़ आईएएस अफसरोंतबादले
Comments (0)
Add Comment