छत्तीसगढ़ में भाजपा के आते ही इस्तीफों का सिलसिला शुरू

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद अब महाधिवक्ता सतीश वर्मा और संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है.

रायपुर| छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद अब महाधिवक्ता सतीश वर्मा और संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. महाधिवक्ता वर्मा ने राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है.

भूपेश बघेल सरकार में संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर लिया है. वे अपने निजी आवास पर ले गए हैं. खबर है कि आज कल में कुछ और संविदा पर चल रहे ब्यूरोक्रेट अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

कल सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री के निज सचिव और ओएसडी को उनके मूल विभाग में  भेज दिया गया है. आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने जारी किया है.

 

Comments (0)
Add Comment