ओडिशा की स्कैन स्टील्स कंपनी के रायपुर ठिकानों पर छापा

राजधानी रायपुर में स्थित ओडिशा राउरकेला की स्कैन स्टील्स कंपनी के दफ्तर में आज आयकर विभाग ने छापा मारा| आयकर की टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी और पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं। आयकर टीम की कार्रवाई जारी है|

 रायपुर| राजधानी रायपुर में स्थित ओडिशा राउरकेला की स्कैन स्टील्स कंपनी के दफ्तर में  आयकर विभाग ने छापा मारा| आयकर की टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी और पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं। आयकर टीम की कार्रवाई जारी है|

आयकर विभाग की टीम ने गायत्री नगर स्थित कांसी अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी, जहां सोमवार की देर रात तक पड़ताल के बाद विकास कुमार के फ्लैट से 5 करोड़ रुपए नकद और खरीदी-बिक्री के ढेरों दस्तावेज भी मिले हैं।बताया गया कि नगदी के साथ-साथ टीम को ज्वेलरी भी मिली है

वहीं फ्लैट में इतना कैश देखकर टीम चकित रह गई। आयकर अफसर ने इस संबंध में कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है।

आयकर की टीम ने इसके साथ ही देवेन्द्र नगर टिम्बर मार्केट स्थित कार्सन चेम्बर में भी छापे की कार्रवाई की, जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है। दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की।

CompanyIncome Tax RaidodishaRaipurScan Steelsआयकर छापाओडिशाकंपनीरायपुरस्कैन स्टील्स
Comments (0)
Add Comment