छत्तीसगढ़ ACB के SP चंद्रा और ASP सोरी का ट्रांसफर रोका गया

छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) के SP और ASP के ट्रांसफर को अब रोक दिया गया है। इसे लेकर राज्य शासन ने सोमवार की शाम एक आदेश जारी कर दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) के SP और ASP के ट्रांसफर को अब रोक दिया गया है। इसे लेकर राज्य शासन ने सोमवार की शाम एक आदेश जारी कर दिया।  इसमें  कई अफसरों के नाम हैं, जिन्हें ACB से हटाकर अलग-अलग जिलों में भेज दिया गया है और बहुत से ऐसे इंस्पेक्टर और आरक्षक हैं जिन्हें अलग-अलग जिलों से ACB में पोस्टिंग दी गई है।

राज्य सरकार के आदेश के बाद ACB के SP पंकज चंद्रा और ASP अमृता सोरी को मुंगेली और डोंगरगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया था। उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ 13 इंस्पेक्टर और आरक्षकों को एंटी करप्शन ब्यूरो से हटाकर पुलिस हेड क्वार्टर और अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। इनकी जगह पर 37 नए कर्मचारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो में शामिल किया गया है।

देखें सूची

 

ACBChhattisgarh ACBSP Chandra and ASP SoriSP चंद्रा और ASP सोरीtransfer stoppedछत्तीसगढ़ ACBट्रांसफर रोका गया
Comments (0)
Add Comment