मनमाना किराया वसूलने वाले एक दर्जन से ज्यादा बसों पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़  परिवहन विभाग की टीम द्वारा रायपुर से सरायपाली मार्ग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शासन के नियमो के विरुद्ध मनमाना किराया वसूलने वाली एक दर्जन से अधिक बसों पर कार्रवाई  की है।

रायपुर| छत्तीसगढ़  परिवहन विभाग की टीम द्वारा रायपुर से सरायपाली मार्ग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शासन के नियमो के विरुद्ध मनमाना किराया वसूलने वाली एक दर्जन से अधिक बसों पर कार्रवाई  की है।

परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के आदेश के बाद रायपुर परिवहन उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई की है। सरायपाली, महासमुंद से रायपुर चलने वाली बसों की चेकिंग की गई| साथ ही यात्रियों से ज्यादा किराया वसूली और की शिकायत पर कार्रवाई की गई|

ज्ञात हो कि परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए किराया तय कर दिया है, लेकिन बस संचालक सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे थे एवम मनमाने तरीके से यात्रियों की जेबें ढीली कर रहे थे।जिसकी शिकायत एवम खबर प्रकाशन के बाद  रायपुर परिवहन उड़नदस्ता की टीम ने बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की|

शासन से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल किए जाने की प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई|  कुल 16 बसों की किराया सूची चस्पा न होना, अधिक किराया लेने और वाहनों दस्तावेजों की जांच की गई।इनमे पाई गई कमियों पर नियमानुसार मौके पर 33500/- का ई-चालान और 2000/ नगद कुल =35500/- की चलानी कार्रवाई की गई|

साथ ही परिवहन उप निरीक्षक नितिन सिंह, आरक्षक राजू राजपूत ,इमरान खान द्वारा मौके पर सवारियों को निर्धारित दर से ही किराया भुगतान करने की जानकारी दी गई| बस संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित दर से ही किराया वसूलने की हिदायत दी गई| महेंद्र कुलदीप ने बताया कि इस प्रकार की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|

actionArbitrary fareinvoicemore than a dozen busesएक दर्जन से ज्यादा  बसोंकार्रवाईचालानमनमाना किराया
Comments (0)
Add Comment