ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, लगी आग 3 युवक ज़िंदा जले 

 ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, लगी आग 3 युवक ज़िंदा जले 

कोंडागांव | जगदलपुर – रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63  पर जैतपुरी के पास बाइक सड़क किनारे  पर खड़ी  ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे लगी आग से तीन युवक ज़िंदा जल गये|मौके पर ही तीनों युवको की मौत हो गई है|

जानकारी के अनुसार ग्राम आलोर के रहने वाले मनीष कोर्राम ,श्रवण मरकाम और एक अन्य युवक शादी समारोह में शामिल होने कोंडागांव बस्ती आये हुये थे|

वापसी के दौरान  देर रात ग्राम जैतपुरी के पास बाइक सड़क किनारे खड़ी  ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे हुये विस्फोट से बाइक में आग लग गई|

इस दौरान बाइक सावर तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये और उन्हें सम्हलने का मौका तक नहीं मिला और दो युवकों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की अधजले हालत में  मौत हो गई|

सड़क में आने जाने वाले वाहनों के चालकों ने पुलिस की घटना को जानकारी दी तब तक काफी देर हो चुकी थी|

मौके पर 108 और सिटी कोतवाली कोंडागांव की टीम पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई|

घटना में मारे गये मृतकों में 2 की पहचान हुई है एवं तीसरे की पहचान होना बाकी है मृतक  मनीष कोर्राम एवम श्रवण मरकाम दोनों ही DAV स्कूल में चपरासी पद पर कार्यरत है|

3 युवक ज़िंदा जलेआगटकराई बाइकट्रेक्टर ट्रॉली
Comments (0)
Add Comment