दंतेवाड़ा में स्कूल में हेडमास्टर की गला रेतकर हत्या

बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना इलाके में एक हेडमास्टर की स्कूल में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई | पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
दंतेवाड़ा में स्कूल में हेडमास्टर की गला रेतकर हत्या

दंतेवाड़ा। बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना इलाके में एक हेडमास्टर की स्कूल में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई | पुलिस मामले की जाँच कर रही है |

मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना इलाके के टिकनपाल स्कूल में यह घटना बीती बुधवार रात हुई | नक्सल प्रभावित गांव टिकनपाल  प्राथमिक शाला का हेडमास्टर अंबाती राजू स्कूल में ही रहता था |

आज सुबह जब स्कूल खोलने चपरासी पहुंचा तो इसका पता चला | हेडमास्टर अंबाती राजू की खून से सनी लाश कमरे में पड़ी थी |

नक्सलियों की तर्ज पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी | जिसे देख नक्सल हत्या की आशंका ग्रामीणों ने जताई हालाकि पुलिस ने इससे इंकार किया है |

सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश  को पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आपसी रंजिश से हत्या मान रही है । मामले की जांच जारी है |

Dantewadaschool headmasterslitting his throatगला रेतकर हत्यादंतेवाड़ास्कूल हेडमास्टर
Comments (0)
Add Comment