नक्सलियों ने कहा , बस्तर में सुरक्षा बलों ने फिर ड्रोन से बम बरसाये

नक्सलियों ने बस्तर में सुरक्षा बलों पर एक बार फिर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है| नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी प्रेस नोट में  यह आरोप लगाया है|

जगदलपुर। नक्सलियों ने बस्तर में सुरक्षा बलों पर एक बार फिर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है| नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी प्रेस नोट में  यह आरोप लगाया है|

जारी प्रेस नोट में विकल्प ने कहा है कि 14 और 15 अप्रैल की रात फोर्स ने बोट्टेम, रासम, साकिलेर, कन्नेमरका, मड़पा समेत कई गांवों में रात करीब 1 से 2 बजे के बीच लगातार ड्रोन हमला किया गया। करीब 50 से ज्यादा बम गिराए गए इससे जंगलों को नुकसान हुआ है। सबूत के तौर पर नक्सलियों ने कुछ तस्वीरें भी जारी की है। जिसमें ब्लास्ट के बाद के बम के अवशेष और पेड़ों में हुए निशान की तस्वीरें हैं।

प्रवक्ता विकल्प ने कहा कि हमलों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड फोर्स को भी इसमें शामिल किया गया है। कई ट्रकों में भर-भरकर गोला-बारूद लाया जा रहा है। हेलीकॉप्टर, हवाई जहाजनुमा ड्रोन, लाइट वेट एयर क्रॉप्ट लगातार बस्तर की जनता और पीएलजीए  पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं।   इस तरह के हवाई हमले से अब बस्तर की जनता जंगल में महुआ बीनने के लिए जाने से घबरा रही है।

#ड्रोनbastarBombsDronesNaxalitessecurity forcesनक्सलियोंबमबम बरसायेबस्तरसुरक्षा बलों
Comments (0)
Add Comment