मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद में गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ जरी है. उसे बीजापुर लाया जायेगा.
मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में गिरफ्तार

रायपुर|  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद में गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ जरी है. उसे बीजापुर लाया जायेगा.

मुख्य आरोपी सुरेश, पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है. इस हत्याकांड में सुरेश के 3 सगे भाइयों समेत 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार  किये जा चुके हैं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट : मौत के बाद भी उस पर लोहे के रॉड से मारा जाता रहा

उधर मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से  जघन्य तरीके से हत्या किये जाने का ब्यौरा मिलता है.

पेशे से ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, राजनीति से भी जुड़ा हुआ है. मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी. इसी से नाराज सुरेश ने मुकेश की हत्या करवाई.

सुरेश के  कहने पर इसके भाइयों और मैनेजर ने मुकेश की नृशंस हत्या की.  इसने ही मुकेश को निर्ममता से मारने को कहा था.

मुकेश की जो पोस्टमार्टम  में उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं. 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर हैं.  हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है. उसकी एक कॉलर बोन भी बुरी तरह टूटी है.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है.

मुकेश की हत्या करने आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई. उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था, जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो.

उसकी मौत के बाद भी उस पर लोहे के रॉड से मारा जाता रहा और बाद में उसके शव को सैप्टिक टैंक में डालकर बाहर से सीमेंट गारा लाकर बड़ी ही सफाई से प्लास्टर कर दिया गया.

 

 

 

arrestedHyderabadMukesh Chandrakarprime accused in murderSuresh Chandrakarगिरफ्तारमुकेश चंद्राकरसुरेश चंद्राकरहत्या का मुख्य आरोपीहैदराबाद
Comments (0)
Add Comment