बंद कमरे में माँ-बेटे की सड़ी-गली लाश, पति लापता

बस्तर के जगदलपुर कोतवाली थाना इलाके के एक बंद कमरे से माँ-बेटे की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है | मौके पर मृतका के पति का लिखा एक पत्र मिला है जिसमें उसने इन दोनों की हत्या करने और खुद के भी खुदकुशी करने का जिक्र है |
बंद कमरे में माँ-बेटे की सड़ी-गली लाश, पति लापता

जगदलपुर। बस्तर के जगदलपुर कोतवाली थाना इलाके के एक बंद कमरे से माँ-बेटे की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है | मौके पर मृतका के पति का लिखा एक पत्र मिला है जिसमें उसने इन दोनों की हत्या करने और खुद के भी खुदकुशी करने का जिक्र है |

मिली जानकारी के मुताबिक पत्र लिखने वाले का नाम अमिताभ राय बताया गया है | वह अभी लापता है |

मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतिका के मायके वालों ने चार दिनों से अपनी बेटी से बात नहीं हो पाने पर बीती रात घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया था।  जहां मां-बेटे की सड़ी-गली लाश मिली है। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

husband missingThe rotten body of mother and son in a closed roomपति लापताबंद कमरे में माँ-बेटे की सड़ी-गली लाश
Comments (0)
Add Comment