बुजुर्ग बाप के इश्क में रोड़ा बना बेटा , मामला थाने पहुंचा  

10 बरस पहले पत्नी की मौत के बाद एकाकी जीवन जी रहे 75 बरस के बुजुर्ग को एकाकी जीवन जी रही 40 बरस की महिला से इश्क हो गया| अपनी प्रेमिका को जब वह घर लेकर आ गया तो बेटे ने हंगामा मचा दिया

जगदलपुर। 10 बरस पहले पत्नी की मौत के बाद एकाकी जीवन जी रहे 75 बरस के बुजुर्ग को एकाकी जीवन जी रही 40 बरस की महिला से इश्क हो गया| अपनी प्रेमिका को जब वह घर लेकर आ गया तो बेटे ने हंगामा मचा दिया | गाली-गलौच करने और धमकाने लगा तो बुजुर्ग प्रेमी ने अब थाने की शरण ली | यह घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले की है |

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के हाटकोंगेरा निवासी 75 बरस के बुजुर्ग लखनलाल देवांगन ने पुलिस अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते कहा है हाल ही में उसने  अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ प्रेम विवाह किया है । इस रिश्ते से उसका का बेटा दिनेश नाराज है।

जब उसे घर  ले आया तो बेटे ने हंगामा मचा दिया | घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी| गाली-गलौच   और धमकाने लगा है तो अपनी प्रेमिका को लेकर यहाँ आना पड़ा है |

फोटो सोशल मीडिया

बुजुर्ग प्रेमी के मुताबिक  10 बरस  पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई । तब से वह एकाकी जीवन जी रहा है पर अब इस उम्र में अकेली जिंदगी काटना मुश्किल हो गया था | ऐसे में उसने मीना देवांगन से शादी कर ली।

वहीं उनकी प्रेमिका मीना देवांगन का कहना है वह भी अकेली रहती थी। एक सहारा तो मिला है।

बताया जाता है कि जात बिरादरी एक होने के कारण समाज ने इस शादी को   मान्यता दे दी है पर बेटा रोड़ा डाले बैठा है |

उधर पुलिस का कहना है मामला पारिवारिक है।  गांव में इसे लेकर बैठक हुई है। बेटे को समझाया है, अब मामला ठीक है। विवाद नहीं होगा।

#Loveelderly fatherson became a hindrancethe matter reached the police stationइश्कबुजुर्ग बापमामला थाने पहुंचारोड़ा बना बेटा
Comments (0)
Add Comment