सोनी सोरी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश ?  

आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के वाहन चालक पर गाली-गलौच और गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है |
सोनी सोरी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश ?  

जगदलपुर| आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के वाहन चालक पर गाली-गलौच और गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है |

दंतेवाड़ा के गीदम पुलिस से की गई  लिखित शिकायत में कहा गया है,   आज दिनांक 17/02/2022 को 14.30 बजे मैं दंतेवाड़ा जाने के लिए निकली थी | कुछ काम याद आने पर वापस हारम पारा चौक से वापस आने लगी| तभी एक स्कार्पियो दिना नंबर प्लेट के सायरन बजाने लगा साईड मिलने पर गाली देते हुए निकल गया |

मैंने स्कार्पियो का पीछा किया तो वह बस स्टैंड में चला गया दूसरे छोर से बाहर निकल रहा था उसी दौरान मैंने हाथ देकर गाड़ी |

रुकवाई गाड़ी रुकने पर मैंने खिड़की को पकड़कर सामने सीट पर बैठ हुए आदमी से पूछा कि कौन है गाड़ी में तो बोला विधायक देवती कर्मा की गाड़ी है| मैंने  पूछा गाली क्यों दिए और  सायरन क्यों बजा रहे थे? तो   उसने अपने ड्राइवर से  बोला इसकी कौन सुनेगा गाड़ी आगे बढ़ा और तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दिया जिससे मैं गिरते-गिरते बची|

इस तरह देवती कर्मा विधायक का रौब दिखाते हुए बिना किसी आईपी के रहते सायरन बजाना पूछने पर गाली गलौज की गई | मुझे शारीरिक-मानसिक चोट देकर मारने की कोशिश की गई|

अतः FIR दर्ज करने का कष्ट करें |

Soni Soritrying to crush with a car?गाड़ी से कुचलने की कोशिश ?सोनी सोरी
Comments (0)
Add Comment