प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या क्योंकि  

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या क्योंकि  

राजनांदगांव | प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी क्योंकि वह देह व्यापार के लिए उसे मजबूर करने लगा था| डोंगरगढ़ में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|

बता दें 24 मार्च की सुबह डोंगरगढ़ के मुरमुंदा कुरूभांठा रोड में मृतक अविनाश रामटेके का शव पुलिस ने बरामद किया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक अविनाश की पत्नी सुष्मिता का कहना है की उसका पति पैसे के लिए  देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगा था। इससे वह परेशान रहने लगी थी।

सुष्मिता का मुख्य आरोपी कौशल साहू उर्फ डायमंड से प्रेम संबंध था। वह पति ke इस बर्ताव की अपने प्रेमी से हमेशा चर्चा करती रहती थी।

आख़िरकार दोनों ने अविनाश की हत्या का प्लान बनाया ।

गत 23 मार्च की शाम अविनाश को कौशल ने फोन किया। अविनाश ने अपनी बहन को कौशल से मिलकर लौटने की जानकारी दी।

कौशल ने अपने साथियों को भी बुलाया था| सभी ने जमकर शराब पी।

नशे में अविनाश और  कौशल में सुष्मिता को लेकर बहस शुरू हो गई।  कौशल ने मृतक पर शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी प्रेमी कौशल उर्फ डायमंड  और उसके साथी सूर्यकांत तिवारी और प्रीतम साहू रायपुर के रहने वाले हैं। मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है|

 

देह ब्यापारपति की हत्यापत्नीप्रेमी संग मिलकर
Comments (0)
Add Comment