दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राजनांदगांव बाईपास के पास कार में एक सिपाही की लाश मिली है | मृतक कंट्रोल रूम में पदस्थ था| सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और मोहन नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची| दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक कंट्रोल रूम में पदस्थ सिपाही पीयूष सिंह बैस शुक्रवार दोपहर अपनी कार में बैठकर दुर्ग राजनांदगांव बाईपास शराब भट्टी के सामने शराब पी रहा था।
आज सुबह राहगीरों ने कार में लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी | बताया जाता है कि शराब के अत्यधिक नशे के कारण कार में ही सो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर से कुछ शराब की बोतल भी मिली है।
पुलिस के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से आरक्षक मौत होने की आशंका बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कॉन्स्टेबल के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।