SBI से सवा 18 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने SBI से करीब सवा 18 लाख की आनलाईन ठगी  के आरोपी राजन कपूर को दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 मई की  देर रात गिरफ्तार किया |

दुर्ग| छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने SBI से करीब सवा 18 लाख की आनलाईन ठगी  के आरोपी राजन कपूर को दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 मई की  देर रात गिरफ्तार किया |

पुलिस के मुताबिक  SBI के ब्रांच मैनेजर अनुरंजन कुमार प्रियदर्शी को 25 जनवरी को फोन कर ठगों ने अपने झांसे में लिया और कैलाश मध्यानी पार्टनर वेंकटेश मोटर्स के नाम पर RTGS के माध्यम से अपने अलग-अलग बैंक खातों में 18,24,780 रुपए ट्रांसफर करवा लिया था।

 

बताया गया कि  पुलिस ने मामले  की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। इन टीमों को दिल्ली, हरियाणा रवाना किया गया था। इस दौरान विकास ढींगरा, मुन्ना साव, पवन मांझी और पुनीत गौतम उर्फ इम्पी को पकड़ा गया, जो अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों व मोबाइल सिम का उपयोग कर अपने अन्य साथी करन कपूर, राजन कपूर, विनय बबलू के साथ अपराध करना स्वीकार किया।

फरार आरोपी राजन कपूर के विदेश भाग जाने की सूचना के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट की जानकारी लेकर LOC (लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया था।

4 मई की देर रात इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से सूचना मिली की उक्त व्यक्ति को एलओसी के आधार पर पकड़ा गया है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रात्रि में ही उप निरीक्षक राजीव तिवारी व आरक्षक जुगनु सिंह को दिल्ली भेजा गया, जो उक्त व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर पहुंचे।

fraudmain accused arrested at Delhi airportSBISBI से सवा 18 लाख की ठगीदिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारमुख्य आरोपी
Comments (0)
Add Comment