छत्तीसगढ़: जैन धर्म के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी ने देह त्यागा

जैन धर्म के सबसे बड़े संत, संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार देर रात देह त्याग दिया. वे बीते 3 दिनों से उपवास पर थे.

रायपुर| जैन धर्म के सबसे बड़े संत, संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार देर रात देह त्याग दिया. वे बीते 3 दिनों से उपवास पर थे. उनके देह  त्यागने की खबर मिलने के बाद जैन समाज के लोगों का डोंगरगढ़ में जुटना शुरू हो गया है. आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.  बात दें पिछले साल 5 नवंबर को पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ पहुंचकर मुनि श्री का आशीर्वाद लिया था.

एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा है, मेरे विचार और प्रार्थनाएँ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के अनगिनत भक्तों के साथ हैं. आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद रखेंगी, विशेषकर लोगों में आध्यात्मिक जागृति के उनके प्रयासों, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए.

मुझे वर्षों तक उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। मैं पिछले साल के अंत में डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर की अपनी यात्रा को कभी नहीं भूल सकता. उस समय मैंने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के साथ समय बिताया था और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया था.

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक्स परलिखा है

आचार्य श्री विद्यासागर जीजैन धर्म के संत शिरोमणि
Comments (0)
Add Comment