पिथौरा मनरेगा कर्मचारियों को मिला कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन

स्थामिय जनपद पंचायत के सामने विगत तीन दिवस से धरना पर बैठे मनरेगा कर्मचारीयो को कर्मचारी फैडरेशन द्वारा धरना स्थल पर पहुच कर अपना समर्थन दिया है।
पिथौरा मनरेगा कर्मचारियों को मिला कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन

पिथौरा|  स्थामिय जनपद पंचायत के सामने विगत तीन दिवस से धरना पर बैठे मनरेगा कर्मचारीयो को कर्मचारी फैडरेशन द्वारा धरना स्थल पर पहुच कर अपना समर्थन दिया है।

एक विज्ञप्ति जारी कर पंचायत सचिव संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत सिन्हा ने बताया कि कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दिक्षित, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव लेखराम साहू , उपाध्यक छवी राम पटेल , पेंशनर संघ के सचिव पीताम्बर डडसेना, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष यू के दास , पंचायत सचिव संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम प्रदेश संरक्षक पुनीत सिन्हा, पिथौरा पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव ने धरना स्थल में पहुंच कर आन्दोलन कारियो का समर्थन किया । सभी वक्ताओं ने मनरेगा कर्मचारियों के मांगों को जायज ठहराते हुए चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित वायदों पर अमल करने का आग्रह किया गया है ।

Comments (0)
Add Comment