ओडिशा खरियार रोड से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे 4 तस्कर छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की बागबाहरा पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ 04 अन्तर्राजीयतस्करों  को गिरफ्तार किया है।आरोपी गांजा लेकर खरियार रोड से महाराष्ट्र जा रहे थे।

महासमुन्द|  छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की बागबाहरा पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ 04 अन्तर्राजीयतस्करों  को गिरफ्तार किया है।आरोपी गांजा लेकर खरियार रोड से महाराष्ट्र जा रहे थे।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखबीर की सूचना के बाद बागबाहरा पुलिस द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही थी|  तभी पिथौरा चौक में जयसिंग के मकान के पास चार व्यक्ति बैठे थे जिनके पास दो काले रंग की बैग एवं एक कत्था रंग की बैग थे |

घेराबंदी कर पकडने पर चारों व्यक्ति से नाम पता पूछने अपना नाम लालचंद जेवलानी पिता किरशन दास . जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर, महाराष्ट्र लालचंद आसवानी पिता गोवर्धन दास   जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर, महाराष्ट्र ,राजेन्द्र तिवारी पिता रमेश तिवारी  मिनी मार्केट बैरागढ थाना बैरागढ थाना बैरागढ जिला भोपाल, मध्यप्रदेश तथा शरीफ खान पिता सुल्तान खान  बैरागढ सिरदा विहार काॅलोनी थाना बैरागढ जिला भोपाल, मध्यप्रदेश का होना बताये।

जिनसे ओड़िशा आने का कारण व बैगों में क्या है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह के आधार पर बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर तीन बैंगों के अन्दर 04-04 पैकेट छोटा बडा जो भुरा रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ था।बरामद किया गया।जिसको खोल देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किलो जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बागबाहरा में कार्यवाही किया गया। कार्यवाही की जा रही है।

यह रही टीम

थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला, जनकलाल पटेल प्रआर. मिनेश ध्रुव आर0 शुभम पाण्डेय, संतोष सावरा, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, अनिल नायक, लाला राम कुर्रे  ।

4 smugglers arrested with ganja4 तस्करIn ChhattisgarhMaharashtraOdisha Khariyar Roadओडिशा खरियार रोडगांजा लेकर महाराष्ट्रछत्तीसगढ़ में गिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment