सरायपाली के11 ग्राम पंचायतों में राशन दुकान के लिए आवेदन 9 तक

अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों इनमें छिबर्रा, खैरझिटकी, अंतरझोला, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, अंतर्ला, कसडोल, लिमगाॅव, परसकोल एवं जलपुर में नवीन उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।
सरायपाली के11 ग्राम पंचायतों में राशन दुकान के लिए आवेदन 9 तक

महासमुंद|अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों इनमें छिबर्रा, खैरझिटकी, अंतरझोला, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, अंतर्ला, कसडोल, लिमगाॅव, परसकोल एवं जलपुर में नवीन उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों में जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है, समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन 09 जून 2022 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।

11 gram panchayats11 ग्राम पंचायतोंapplication till 9ration shopSaraipaliआवेदन 9 तकराशन दुकानसरायपाली
Comments (0)
Add Comment