बाबा कालीचरण 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने  वाले बाबा कालीचरण  को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

रायपुर|  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने  वाले बाबा कालीचरण  को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तारी के बाद कालीचरण को लेकर कोर्ट पहुंची थी |

कालीचरण को चेतना ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की ओर से लोक अभियोजक ने न्यायालय से कहा कि कालीचरण  से पूछताछ अभी नहीं हो पाई है, पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की आवश्यकता है।   कोर्ट ने पुलिस को कालीचरण  को दो दिनों के लिए रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिया |

इसे भी पढ़ें : धर्म संसद में कालीचरण ने दी गाँधी को गाली, विरोध में महंत रामसुंदर दास ने मंच छोड़ा

कोर्ट परिसर में समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर नारेबाजी की। इसके पहले कालीचरण की  मेडिकल जांच की गई जिसमे वह में फिट निकला |

छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज खजुराहो से बाबा कालीचरण के साथ दो समर्थकों को भी हिरासत में लिया है।

इधर कालीचरण की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर एमपी के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस को जानकारी दिए बिना गिरफ्तारी गलत है। इस पर सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

धर्म संसद में  गाँधी को गली दिए जाने के बाद कालीचरण  के खिलाफ  धारा 294, 505(2) भादंवि का अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धारा 153 ए(1)(ए), 153 बी (1)(ए), 295 ए, 505(1)(बी) , 124 ए भादंवि का भी समावेश किया गया है। 

Baba KalicharanPolice Remandपुलिस रिमांड परबाबा कालीचरण
Comments (0)
Add Comment