बार चौक पिथौरा अब शहीद वीरनारायण सिंह के नाम से, लगेगी प्रतिमा

बार चौक पिथौरा को अब शहीद वीरनारायण सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। यहां शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके लिए नगर पंचायत 10 लाख रुपये खर्च करेगी।

पिथौरा |  बार चौक पिथौरा को अब शहीद वीरनारायण सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। यहां शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके लिए नगर पंचायत 10 लाख रुपये खर्च करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव की इस घोषणा से आदिवासी  समाज में हर्ष है |

आज रविवार को रानी महल स्थित कन्या छात्रावास में शहीद वीरनारायण सिंह  स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आत्माराम यादव (अध्यक्ष नगर पंचायत)  थे। अध्यक्षता श्रीमती सत्यभामा नाग अध्यक्ष जनपद पंचायत ने की|  विशेष अतिथि के रुप में अनंत सिंह वर्मा, कार्तिकराम ठाकुर जनपद सदस्य,मनराखन ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,रनसाय ठाकुर अध्यक्ष कौड़िया आदिवासी महासंघ,  राजू सिन्हा पार्षद, लोकेश ध्रुव पार्षद, गोलू रावल अध्यक्ष सांवरा समाज थे|

छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सोनाखान के जमींदार वीर नारायण सिंह के द्वारा तदसमय अकाल होने से अपने जमीदारी क्षेत्र के प्रजा जो सभी समाज से थे उनके परेशानियों को देखते हुए अंग्रेजों के अनाज गोदाम से अनाज को निकालकर अपनी प्रजा में बंटवा दिया था। जिससे नाराज होकर अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी दे दी गयी थी|

आदिवासी समाज लगातार वीरनारायण सिंह की प्रतिमा बार चौक में स्थापित करने की मांग करता रहा है।इनकी मांग पर न प अध्यक्ष आत्माराम यादव ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा को  बार चौक में लगाने के लिए 10 लाख रूपये और बार चौक का नामकरण शहीद वीरनारायण सिंह चौक के नाम से करने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि हम गर्व करते हैं कि छत्तीसगढ़ में इनके जैसे वीरांगना हुए हैं। हम उस प्रदेश के निवासी है।

कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता एवं आभार सरोज साव ने किया| कार्यक्रम में यूके दास मंडल संयोजक, केडी नाग, छविराम पटेल कल्पना चंद्राकर, मल्लेश्वरी ध्रुव, परमेश्वर सिन्हा, मंदाकिनी पंडा, श्यामबाई भोई,, दशरथ भोई, योगेश कुमार साहू, नरोत्तम सिंह ठाकुर, शंकरलाल बरिहा, शोभाराम राजहंस, सहित अधीक्षक, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं,समाज प्रमुख आदिम जाति विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे|

Bar Chowk PithoraNow in the name of Shaheed Veernarayan Singhthe statue will be installedअब शहीद वीरनारायण सिंह के नाम सेबार चौक पिथौरालगेगी प्रतिमा
Comments (0)
Add Comment