बसना पुलिस ने ओडिशा से दाखिल बाइक से 7 किलो गांजा किया बरामद, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद की बसना पुलिस ने ओडिशा से दाखिल बाइक सवार एक  गांजा तस्कर से 7 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है |

महासमुंद|  छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद की बसना पुलिस ने ओडिशा से दाखिल बाइक सवार एक  गांजा तस्कर से 7 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है |

पुलिस के मुताबिक रविवार  15 मई  को पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला को   सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ का एक खेप महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जाने वाला है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  ओडिशा सीमा के  थाना/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनों  पर नजर रखे हुए थे|  मुखबीर से सूचना मिली  कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा बसना से होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना बसना को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी|

सिटी ग्राउंड के पास पदमपुर रोड बसना के पास एक हीरो एच् अफ डिलक्स जो कि गडफुलझर की तरफ से आ रही थी| उक्त मोटरसाइकिल  जिस पर 1 व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी रखा हुआ था| घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोककर व्यक्ति से नाम पता पूछने अपना नाम राजू लुई पिता आशाराम लुई   निवासी बड़े कंजरी थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिशा बताया।

ओडिशा से आने का कारण व प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछे जाने व तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी  खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 7  किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस के तहत थाना बसना में  कार्रवाई की गई।

यह रही टीम

थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राखेचा, बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि दुलार सिंह  एवं थाना बसना स्टाफ

7 kg of ganja recovered7 किलो गांजा बरामदarrestedBasna policeBikeentered from Odishaओडिशा से दाखिलगिरफ्तारबसना पुलिसबाइक
Comments (0)
Add Comment