संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के हाथों पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन

सेनभांठा में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के हाथों पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ.

बागबाहरा। सेनभांठा में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के हाथों पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ. खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी छोर में स्थित ग्राम सेनभांठा में 49.87 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
जैसे ही संसदीय सचिव श्री यादव का काफिला पानी टंकी निर्माण कार्य के भूमि पूजन के लिए गांव की सीमा में पहुंचा ग्राम वासियों व कांग्रेस जनों ने श्री यादव का भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ उनकी अगुवाई करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहां संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के  हाथों भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी . आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनता जनार्दन से अपने और अपनी पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर किशोर महाराज सरपंच मीना तीरथ पटेल नेमीचंद साहू अनुकी सेन सोम सिंह ठाकुर मेघनाथ यादव गोलू जैन शशांक श्रीवास,समर खान बड़ा खान गोविंद चंद्राकर सरपंच, रमेश साहू सुरेंद्र यादव दुर्गेश यादव शिवचरण कुर्रे के साथ-साथ बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे.

Bhoomi PujanDwarkadhish YadavParliamentary Secretarywater tankद्वारिकाधीश यादवपानी टँकीभूमि पूजनसंसदीय सचिव
Comments (0)
Add Comment