छत्तीसगढ़ : बंद फैक्ट्री में गल रहा था चांदी-तांबा, 3 करोड़ का धातु जब्त, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बंद फैक्ट्री में चल रहा था चांदी व तांबे गलाने का अवैध कारोबार | पुलिस ने आरोपी अभिषेक जैन नामक 24 साल के युवक को गिरफ्तार कर 3 करोड़ का धातु जब्त किया है |

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बंद फैक्ट्री में चल रहा था चांदी व तांबे गलाने का अवैध कारोबार | पुलिस ने आरोपी अभिषेक जैन नामक 24 साल के युवक को गिरफ्तार कर 3 करोड़ का धातु जब्त किया है | इसमें से 383 किलो चांदी व 2 टन तांबा है | पुलिस को संदेह है कि यह चोरी और स्मगल कर लाई गई धातु है।

कबीर नगर थाना इलाके के  सोनडोंगरी स्थित ज्योतिका रिफाइनरी नामक बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी व तांबे का भण्डारण कर  गलाने का  कारोबार चल रहा है  |

इसकी सूचना पर रायपुर पुलिस के अफसरों ने सायबर सेल के वीरेन्द्र चन्द्रा और कबीर नगर थाने की एक टीम बनाकर जांच के लिए भेजा। जब  टीम ज्योतिका रिफायनरी नाम की फैक्ट्री के पास पहुंची। तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ पाया ।

अभिषेक जैन

टीम ने पाया कि फैक्ट्री के पिछले हिस्से में एक खुफिया गेट बनाया गया था। इसी रास्ते से पुलिस की टीम अंदर पहुंची और छापा मारा गया।

यहां धातुओं को गलाने का काम करवाते अभिषेक नामक युवक मिला| वह  पुलिस  टीम को करोड़ों के माल का कोई बिल या वैध दस्तावेज अभिषेक पेश नहीं कर पाया । इतनी मात्रा में चांदी और तांबा कहां से आया ये जानकारी भी पुलिस को नहीं दी।

पुलिस ने उसे  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि शहर के कुछ कारोबारियों का रैकेट मिलकर इस तरह से धातुओं को गलाने का काम कर रहा हो। पुलिस ने फैक्ट्री से मिला सारा सामान जब्त कर लिया है।

accused arrestedChhattisgarhclosed factorymetal worth 3 crores seizedwas melting silver-copper
Comments (0)
Add Comment