उत्कल दिवस पर पिथौरा करण उत्कल महिला मंडल का रंगारंग आयोजन: video

पिथौरा करण उत्कल समाज महिला मंडल ने ओडिशा राज्य  स्थापना दिवस 1 अप्रैल उत्कल दिवस को धूमधाम से मनाया ।

पिथौरा| पिथौरा करण उत्कल समाज महिला मंडल ने ओडिशा राज्य  स्थापना दिवस 1 अप्रैल उत्कल दिवस को धूमधाम से मनाया । स्थानीय गुरु तेग बहादुर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की एवं अपनी मातृभूमि ओडिशा  एवं कर्मभूमि छत्तीसगढ़ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

कार्यक्रम में इंदिरा महंती ने जगन्नाथ भजन , सुकेश महांती द्वारा सरस्वती भजन एवं महिला विंग की सदस्यों ने गणेश वंदना की । समाज की महिलाओं ने ‘ वंदे उत्कल जननी ‘गीत गाकर उत्कल भूमि का यशोगान किया ।

करण उत्कल समाज के अध्यक्ष शिवानंद महांती , वरिष्ठ सदस्य शिवशंकर पटनायक एवं सचिव देवानंद महांती ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को बधाई देते हुए कहा उनके द्वारा आज एक सुंदर आयोजन किया जा रहा है जिससे पूरे समाज को एकजुट होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।

मातृभूमि एवं कर्मभूमि के साथ सामंजस्य बनाते हुए समाज के प्रत्येक सदस्य में सामंजस्य कायम रहे तो करण उत्कल समाज का और भी गरिमामय स्वरूप सामने आएगा । इस अवसर पर समाज के समस्त वयोवृद्ध महिलाओं का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों ने ओडीसी नृत्य , संबलपुरी नृत्य ,रंगोबती नृत्य छत्तीसगढ़ी डांस , गायन, कविता पाठ आदि की मनभावन प्रस्तुतियां दी । महिला समाज द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया ।

कार्यक्रम की यह खासियत रही कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए संचालन महिला समाज के अलग-अलग सदस्यों ने उड़िया भाषा में शानदार तरीके से किया। समाज की अध्यक्षा श्रीमती लीना महंती ने सभी सदस्यों को उत्कल दिवस की बधाई देते हुए समाज के गठन , उद्देश्य एवं कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि आने वाली गर्मी छुट्टी में सभी बच्चों के लिए ओड़िया शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था उनके परिवार द्वारा की जाएगी ।

कार्यक्रम का संचालन समाज की सचिव अर्चना महांती एवं श्रीमती लोपमुद्रा महांती ने संयुक्त रूप से किया। लंबे समय के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे समाज की एकजुटता दिखी ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती लीना महांती , अर्चना महांती, इंदिरा महांती ,अनीता मोहंती , सरिता महांती,  नीलिमा पटनायक , लोपमुद्रा महांती, पूजा महांती, अर्चना पटनायक , रश्मि महांती, पूनम महंती , मीनू महांती , शालिनी महांती, पायल महंती , ममता महंती , राधा महांती, रुचि महांती ,कीर्ति महांती , अमृता पटनायक , रूपा पटनायक , प्रीति महंती , कंचन महांती, चंचला महांती, गीता पटनायक , सुकांति महांती, लता पटनायक ,मिली पटनायक , कुन्नी पटनायक , मंजू महंती एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे ।

देखें वीडियो :

Colorful EventsPithora Karan Utkal Mahila MandalUtkal Diwasउत्कल दिवसपिथौरा करण उत्कल महिला मंडलरंगारंग आयोजन
Comments (0)
Add Comment