बलौदा बाजार वन मंडल में दो बायसन- नीलगाय की मौत

बलौदा बाजार वन मंडल के वन परिक्षेत्र देवपुर एवम सोनाखान में दो बायसन-एक नीलगाय की मौत हो गयी.मौत का कारण बायसन का उम्रदराज होना एवम नीलगाय का सड़क किनारे लगी कंटीली तार में फंसने को बताया जा रहा है.

पिथौरा।बलौदा बाजार वन मंडल के वन परिक्षेत्र देवपुर एवम सोनाखान में दो बायसन-एक नीलगाय की मौत हो गयी.मौत का कारण बायसन का उम्रदराज होना एवम नीलगाय का सड़क किनारे लगी कंटीली तार में फंसने को बताया जा रहा है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार वन मंडल में विगत 2 दिनों के अंदर तीन वन्य प्राणियों की मौत की खबर है. जिसमें दो बायसन व एक नीलगाय शामिल है. वन विभाग द्वारा तीनों वन्य प्राणियों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम सँस्कार कर दिया गया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार कल देवपुर परी क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 271 देलका डबरी में एक बायसन मृत पाया गया था. एवम आज सोनाखान परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 262 फरफूंदी झालपानी की पहाडी में एक बायसन मृत पाया गया.

घटना के बाद वन विभाग द्वारा कसडोल के पशु  चिकित्सक को बुलाकर पोस्ट मार्टम करवाया गया.पशु चिकित्सक डॉ लोकेश वर्मा के अनुसार दोनों बायसनो की मौत बीमारी व उम्र अधिक होने कारण हुई हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद घटनास्थल पर ही वन अधिकारियों की मौजूदगी में शव दाह किया गया.

कंटीली तार में फंसी नील गाय

एक अन्य  घटना में समीप के बार क्षेत्र के ग्राम रामपुर के कक्ष क्रमांक 127 में रामपुर सड़क किनारे लगे फेंसिंग तार में फंसने से नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई उसका भी पंचनामा एवम पोस्टमॉर्टम करवा कर घटनास्थल के समीप ही शव दाह भी कर दिया गया.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Baloda Bazar Forest CirclebisonNilgaiनीलगायबलौदा बाजार वन मंडलबायसन
Comments (0)
Add Comment