पिथौरा शासकीय रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला का नाम पूर्ववत रखने की मांग, छात्रों की रैली

महासमुंद जिले के  पिथौरा के सबसे पुराने शासकीय रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला का नाम विलोपित कर वेबसाइड से हटाने के विरोध में सोमवार को अब छात्रों ने भी अपना आंदोलन प्रारम्भ करने की घोषणा की |

पिथौरा| महासमुंद जिले के  पिथौरा के सबसे पुराने शासकीय रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला का नाम विलोपित कर वेबसाइड से हटाने के विरोध में सोमवार को अब छात्रों ने भी अपना आंदोलन प्रारम्भ करने की घोषणा की | पहले चरण में रैली निकाल कर शाला का नाम पूर्ववत रखे जाने की मांग एस डी एम के माध्यम से राज्यपाल से की है।

ज्ञात हो कि पिथौरा का सबसे पुराना स्कूल जो कि आदिवासी पूर्व महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर स्थापित था जिसमे जिले का एक मात्र कृषि संकाय संचालित है परंतु छ.ग. सरकार द्वारा छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर स्कूल का नाम विलोपित कर दिया गया है जिसमे यहाँ अध्ययन किये लाखो विद्यार्थीयो कि भावनायें जुड़ी हैं | इससे आदिवासी सामाज गौरवान्वित है |

 

इस विद्यालय का नाम यथावत रखने के लिये आदिवासी सामाज द्वारा भी नाम को यथावत रखने हेतू प्रयास किये जा रहे है इसके बावजूद अब तक इस विद्यालय का नाम पूर्ववत नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें :

बगैर सूचना शाला का नाम पोर्टल में बदला, कौड़िया आंदोलन के मूड में

आन्दोलनकारी छात्रों ने बताया कि जमीन दान करने वाले आदिवासी महाराजा रणजीत सिंह के नाम विलुप्त न किया जाये तथा कृषि संकाय को भी कृषि बहुल्य छ.ग. मे अनवरत संचालित किया जाये ।

छात्रों के पूर्व स्थानीय आदिवासी समाज भी नाम पूर्ववत महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर ही रहने देने की लगातार मांग कर रहा है।इसके अलावा क्षेत्र के हजारों नागरिक भी उक्त स्कूल को पूर्ववत रहने की मांग करते हुए आंदोलन हेतु तैयार है।

कल सोमवार के कार्यक्रम में मुख्यतः तुषार, राहुल ,अनीश कुमार, मनीष साहू ,समीर निषाद ,धीरज, अमन वासुदेव, हेमंत यादव, धनंजय साहू ,निलेश बरिहा, सूरज यादव, कृष, रितेश दुबे, ओम प्रकाश यादव, पोखरा सिन्हा, जयंत, परमानंद जगत, मौसम साहू ,काशीनाथ साहू, चित्रेश ,जगदीप सिंह ,समरजीत, रुपेश ,महेंद्र श्रीवास, महेंद्र पटेल, कृष राजपूत, हर्षित ,डोमेन निषाद, श्रवण शर्मा, हिमांशु ,चंदन यादव ,हिमांशु ध्रुव, अभय यादव ,सुनील ,मुकेश सागर ,खगेश्वर बरिहा ,विवेक राजपूत ,चंद्रशेखर ठाकुर, भुनेश्वर यादव, देवेंद्र निर्मलकर ,जयंत ड ड सेना ,टिकेश पटेल सहित अनेक छात्र एवम नागरिक शामिल थे।

demand to keep the name undonePithora Government Ranjit Agricultural Higher Secondary Schoolstudents' rallyछात्रों की रैलीनाम पूर्ववत रखने की मांगपिथौरा शासकीय रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला
Comments (0)
Add Comment