गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा, दो गुटों में जमकर चले तलवार-चाकू, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी बुधवार को गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा का मामला सामने आया है। राजधानी के अमलीडीह और श्याम नगर के युवकों में बलवा हुआ है।
गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा, दो गुटों में जमकर चले तलवार-चाकू, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

रायपुर। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी बुधवार को गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा का मामला सामने आया है। राजधानी के अमलीडीह और श्याम नगर के युवकों में बलवा हुआ है। दो गुट तलवार, चाकू, रॉड और डंडों से आपस में भिड़ गए। बलवा में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज की है। मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला तेलीबांधा थाने इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले।

Comments (0)
Add Comment