दुरूगपाली में बुढ़ादेव मंदिर की स्थापना और सामुदायिक भवन का लोकार्पण

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम दुरूगपाली में ध्रुव गोंड़ समाज द्वारा आयोजित बुढ़ादेव मंदिर की स्थापना और सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां बुढ़ादेव मंदिर की स्थापना और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

रायपुर| आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम दुरूगपाली में ध्रुव गोंड़ समाज द्वारा आयोजित बुढ़ादेव मंदिर की स्थापना और सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां बुढ़ादेव मंदिर की स्थापना और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

मंत्री डॉ. टेकाम ने इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम अरण्ड और कसहीबहार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम दुरूगपाली आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री उषा पटेल द्वारा ग्राम दुरूगपाली में शौचालय और जल व्यवस्था के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लोग बुढ़ादेव की पूजा पाठ में महुआ फूल चढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महुआ बिनने वाले वनवासी की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अब महुआ फूल का समर्थन मूल्य 33 रूपए किलो तय किया है। पहले महुआ फूल का मूल्य 17 रूपए किलो था। समर्थन मूल्य बढ़ने से व्यापारी और बाजार में इसका मूल्य 45 रूपए किलो तक हो गया जिसका सीधा फायदा वनवासी आदिवासियों को मिल रहा है।

इस अवसर पर मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री मोहित ध्रुव, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग श्री गणेश धु्रव, सदस्य युवा आयोग श्री अनुराग शर्मा, जिला अध्यक्ष गोंड़ समाज श्री मनराखन ठाकुर, जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज श्री कृष्णा कुमार ध्रुव, संरक्षक श्री दुलार सिंह ध्रुव, कोषाध्यक्ष श्री शिवचरण ध्रुव सहित पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आदिवासी गोंड़ समाज के पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Budhadev TempleDedication of Community HallDurugpaliEstablishmentदुरूगपालीबुढ़ादेव मंदिरसामुदायिक भवन का लोकार्पणस्थापना
Comments (0)
Add Comment