नानकसागर में लगेगा नेत्र एवम दंत शिविर, निःशुल्क ऑपरेशन  

बहुचर्चित नानकसागर धार्मिक पर्यटन स्थल पर अब शीघ्र ही नेत्र एवम दंत  शिविर  शिविर आयोजित किया जा रहा है।इसके लिए सम्बंधित डॉक्टरों की टीम से स्वीकृति मिल चुकी है। शिविर में 200 निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे एवम चश्मे वितरित किये जायेंगे।

पिथौरा|  बहुचर्चित नानकसागर धार्मिक पर्यटन स्थल पर अब शीघ्र ही नेत्र एवम दंत  शिविर  शिविर आयोजित किया जा रहा है।इसके लिए सम्बंधित डॉक्टरों की टीम से स्वीकृति मिल चुकी है। शिविर में 200 निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे एवम चश्मे वितरित किये जायेंगे।

नानकसागर गुरुद्वारा निर्माण समिति के सदस्य रिंकू ओबेरॉय ने बताया कि इंदरदीप भाटिया (कैप्टन) डॉक्टर सुभाष मिश्रा, डॉक्टर संजय  पाटिल एवं इनकी सभी टीम से चर्चा के बाद शीघ्र ही 517 साल पुरानी गुरु नानक देव जी की 5 एकड़ ऐतिहासिक जमीन एवं नानक सागर गांव गढ़फुलझर  में तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र एवम दंत  शिविर लगाया जाएगा|

शिविर में करीब 200 निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे एवं लेंस चश्मे और अन्य सभी प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी| जल्द ही इसकी तारीख तय कर ली जाएगी।

ज्ञात हो कि विगत 6 मार्च 2022 को इंदरदीप सिंह भाटिया (कैप्टन) एवं हरकृष्ण सिंह राजपूत (बल्लू) की अध्यक्षता में गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा जी मरीन ड्राइव रायपुर में आंखों तथा दातों का निशुल्क चेकअप एवं इलाज किया गया जिसमें निशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया ।इस शिविर के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह जुनेजा एवं डॉक्टर सुभाष मिश्रा स्टेट नोबेल ब्लाइंडनेस एन आर एच एम ,डॉ प्रियंका शुक्ला एस एम एच ओ रायपुर ,डॉ मीरा बघेल  डॉ निधि अत्रीवाल उपस्थित हुए ।

इस शिविर में मुख्य कोऑर्डिनेटर डॉ संजय पाटिल थे।डॉ मिलिंद वासनिक विभागाध्यक्ष कम्युनिटी डेंस्टीरी शा दंत चिकित्सा महा डॉ अमित वास्ती सह प्रध्यापक एलो पैथ शा दंत चिकित्सा महा   सतीश पसेरिया,अध्यक्ष  शा दंत चिकित्सा महा वि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वा कर्म संघ,डॉ मन्मुख पमनानी ,डॉ श्रुति सराफ , डॉ शशांक पांडे ,डॉ वंदना जनार्दन ,डॉ राहुल अग्रवाल  डॉ ईश्वरी शर्मा ,डॉ अमित बजाज उपस्थित थे। सभी डॉक्टरों ने निशुल्क सेवा करते हुए आने वाले 27 मार्च को भी निशुल्क शिविर लगाने अपनी सहमति दी है।

Eye and Dental CampFree OperationNanak Sagarनानकसागरनिःशुल्क ऑपरेशननेत्र एवम दंत शिविर
Comments (0)
Add Comment