गौरव पथ:  कोलकाता से पहुंचे ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ, 27 पेड़ ट्रांसप्लांट के लिए चिन्हित  

पिथौरा नगर पंचायत के गौरव पथ निर्माण कि जद में आने वाले बचे पेड़ों को अन्यत्र रोपित करने कोलकाता से ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ अरनब मंडल पहुंचे. 27 पेड़ ट्रांसप्लांट के लिए चिन्हित किये गये हैं.

पिथौरा| पिथौरा नगर पंचायत के गौरव पथ निर्माण कि जद में आने वाले बचे पेड़ों को अन्यत्र रोपित करने कोलकाता से ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ अरनब मंडल पहुंचे. 27 पेड़ ट्रांसप्लांट के लिए चिन्हित किये गये हैं. अब इसका फैसला नगर पंचायत पिथौरा को करना है.

पिथौरा नगर पंचायत अंतर्गत गौरव पथ का निर्माण कार्य जारी है. गौरव पथ निर्माण के जद  में आ रहे वृक्षों को काटे जाने की जानकारी होने पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा इन वृक्षों को न काटकर मूल स्थान से जड़ समेत उखाड़कर अन्यत्र रोपित करने की मांग ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा की गई थी.

इसे भी पढ़ें :

पिथौरा में गौरव पथ निर्माण के लिए काटे जा रहे हरे भरे वृक्ष बचाने की मांग 

इसी संदर्भ में ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉ.विश्वनाथ पाणिग्राही की पहल से कोलकाता से  के एचएमएसडी कंपनी  के वृक्ष ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ अरनब मंडल डॉ. पाणिग्राही के साथ पिथौरा पहुंचकर नगर पंचायत के इंजीनियर हेमंत पिस्दा, चंद्रशेखर शुक्ला,  खिलेश साहू एवम अन्य स्टाफ के साथ सभी पेड़ों का निरीक्षण किया तथा 27 वृक्ष जो ट्रांसप्लांट के बाद जीवित रह सकेंगे उसका चयन किया गया तथा सूची बनाई गई.

ट्रांसप्लांट प्रक्रिया  की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ अरनब मंडल द्वारा दी गई. इसके पश्चात आर के स्कूल के पास  संभावित स्थल जहां पुनर्रोपित करना है उसका निरीक्षण किया. अब नगर पंचायत पिथौरा के द्वारा इस संबंध में  निर्णय लिया जाना है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Gaurav PathPithora Nagar PanchayatTransplantTransplant Specialistगौरव पथट्रांसप्लांटट्रांसप्लांट विशेषज्ञपिथौरा नगर पंचायत
Comments (0)
Add Comment