गौरवपथ निर्माण: दायरे में सैकड़ों कच्चे-पक्के मकान, हड़कंप

नगर में गौरवपथ निर्माण के लिए मुख्यमार्ग की सीमा 33 से बढ़कर 40 करने से शहर के मुख्यमार्ग के सैकड़ो कच्चे पक्के मकान टूटने की चर्चा से नगरवासियों में हड़कंप मच गया है.

पिथौरा| नगर में गौरवपथ निर्माण के लिए मुख्यमार्ग की सीमा 33 से बढ़कर 40 करने से शहर के मुख्यमार्ग के सैकड़ो कच्चे पक्के मकान टूटने की चर्चा से नगरवासियों में हड़कंप मच गया है. उक्त सम्बन्ध में नगर जनों ने क्षेत्रीय नवनियुक्त विधायक संपत अग्रवाल से मामले के समाधान हेतु पत्र सौंपा है. जिस पर विधायक श्री अग्रवाल ने तत्काल कलेक्टर से बात कर कम से कम नुकसान हो ऐसा विकल्प तलाशने की बात कही है.

पिथौरा नगर में एक बार पुनः अतिक्रमण की आड़ में भारी भरकम तोड़फोड़ की आशंका से नगर जनों की नींद हराम हो गयी है. नगर में निर्माणाधीन गौरवपथ हेतु पूर्व में थाना चौक से लेकर गार्डन तक कुल 66 फीट चौड़ी सड़क बनाने पर सहमति बनी थी. परन्तु अब सत्ता बदलते ही गौरव पथ की चौड़ाई 66 से बढ़ाकर 80 कर दी गयी.

नगर के प्रभावित लोग बताते है कि 66 फीट के गौरवपथ निर्धारण से मात्र 8 से 10 फीसदी घर ही प्रभावित हो रहे थे. 66 फिट निर्धारण के बाद नये निर्माण भी इसी के अनुसार हो रहे थे परन्तु अब अचानक मार्ग की चौड़ाई 80 फिट करने से प्रभावितों की संख्या 90 फीसदी के पार पहुच सकती है.

बहरहाल, अपनी विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के दुख सुख में सहयोगी रहने वाले संपत अग्रवाल अब विधायक बनने के बाद पिथौरा वासियों को उनके टेंशन से मुक्त कब कराएंगे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

commotionGauravpath constructionmud-pucca housesकच्चे-पक्के मकानगौरवपथ निर्माणपिथौरा नगरहड़कंप
Comments (0)
Add Comment