महन्त राम सुन्दर दास ने किया राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त डॉ राम सुन्दर दास ने आज शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

रायपुर| छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त डॉ राम सुन्दर दास ने आज शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

रामनवमी तथा राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत प्रसिद्ध तीर्थ शिवरीनारायण में पूर्ण हो चुके प्रथम चरण के विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई है।

राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में 25 जिलों की चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार 8-9 और 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाली रामायण मंडलियों को पुरस्कृत करेंगे। प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

 कल 9 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत होंगे शामिल      

रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कल 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ.रामसुंदर दास करेंगे।

अनुराधा पौडवाल की भी प्रस्तुति
इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार भी मानस गायन की प्रस्तुति देंगे। इस दिन शाम को मुंबई की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुति और इंदिरा कला संगीता विश्वविद्यालय खैरागढ़ की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी। प्रतियोगिता में 25 जिलों की चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।

InauguratedMahant Ram Sundar DasShivrinarayanState level Manas singing competitionमहन्त राम सुन्दर दासराज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिताशिवरीनारायणशुभारंभ
Comments (0)
Add Comment