महासमुन्द: खेतों से पम्प चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार, सामान बरामद

महासमुन्द की पटेवा पुलिस ने खेतों से सिंचाई पम्प चोरी करने वाले 3 आरोपियों के गिरफ्तार किया है | इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किये गये हैं |

महासमुन्द |  महासमुन्द की पटेवा पुलिस ने खेतों से सिंचाई पम्प चोरी करने वाले 3 आरोपियों के गिरफ्तार किया है | इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किये गये हैं |

पुलिस के मुताबिक  बनपचरी थाना पटेवा जिला महासमुन्द  निवासी प्रार्थी देवनारायण ध्रुव पिता स्व. कामता प्रसाद ध्रुव  ने  रिपोर्ट दर्ज कराई  कि दिनांक 18/03/2022 एवं 19/03/2022 के दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जयस चन्द्राकर के खेत ग्राम बनपचरी में सिंचाई हेतु लगाये गये मोटर पंप, केबल वायर एवं 8 नग कालम पाईप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है| जिस पर थाना पटेवा में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

अपराध विवेचना पतासाजी दौरान आरोपीगण   नरेश ध्रुव   निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द  नागेश्वर ध्रुव  निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द एवं   बिरजू ठाकुर पिता स्व. आशाराम  ठाकुर  निवासी ग्राम तेन्दुवाही थाना पटेवा जिला महासमुन्द (छ.ग.) को पकड़कर पूछताछ की गई |

उक्त तीनों ने  एक साथ मिलकर चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया । आरोपीगणो के संयुक्त  कब्जे से   2HP सबमर्सिबल  पंप कीमती 8,000 रूपये,  केबल वायर 50 मीटर कीमती 2,000 रूपये,   कालम पाईप 8 नग कीमती 4,000 रूपये,   3HP मोटर पंप कीमती 7,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल   बरामद कर जब्त किया गया |

3 arrested3 गिरफ्तारgoods recoveredMahasamundPateva Policepump theft from the fieldsखेतों से पम्प चोरीपटेवा पुलिसमहासमुन्दसामान बरामद
Comments (0)
Add Comment