मनोहर साहू बने पिथौरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष

पिथौरा स्थित साहू समाज के सामाजिक भवन में अंततः मनोहर साहू को पिथौरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया.

पिथौरा। पिथौरा स्थित साहू समाज के सामाजिक भवन में अंततः मनोहर साहू को पिथौरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया.

छत्तीसगढ़  प्रदेश पर्यवेक्षक की टीम ने आज स्थानीय टिकरापारा पिथौरा स्थित साहू समाज के सामाजिक भवन में   अंततः मनोहर साहू को पिथौरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया.

ज्ञात हो कि गत दिवस पिथौरा तहसील साहू संघ का निर्वाचन संपन्न हुआ था. जिसमें दो प्रत्याशी होने के कारण 15 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया था .इस बीच मतगणना के दौरान 16 मतपत्र पाये जाने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके कारण अनिर्णय की स्थिति में आ गया. वहीं एक अभ्यर्थी के द्वारा निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका पर संदेह व्यक्त करते हुए प्रदेश संगठन में अपील दायर की.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश संगठन ने भी सक्रियता दिखाई और पूरे मामले को अपने पास मंगा लिया. पश्चात आज प्रदेश पर्यवेक्षकों की टीम जिसमें प्रदेश महामंत्री द्वय हलधर साहू, दया राम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम साहू शामिल थे. उन्होंने आज टिकरापारा स्थित साहू समाज भवन में निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अपने मतदाताओं के साथ आमंत्रित करते हुए मामले की बारीकी से सुनवाई किया गया.

मतदाताओं से भी पृथक पृथक बयान दर्ज करते हुए पुनर्मतदान कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान एक अभ्यर्थी के द्वारा पुनर्मतदान का विरोध किया गया. जिसके चलते पर्यवेक्षकों की टीम ने 15 मतदाताओं में से 8 मतदाताओं जिसमें गुणित साहू, मनोहर साहू, श्री मति जाना बाई साहू, श्री मति चंद्रिका बाई साहू, संतराम साहू, नंद कुमार साहू, हीरा राम साहू, श्री मति किरण साहू का समर्थन मनोहर साहू के पक्ष में पाए जाने पर उन्हें विजयी घोषित किया गया.

मनोहर साहू के विजयी घोषित होते ही उनके मतदाताओं एवं समर्थकों के द्वारा गुलाल का टीका लगाकर, पुष्पहार से उनका अभिनंदन किया.

Manohar SahuPithora TehsilPresident of Sahu Sanghपिथौरा तहसीलमनोहर साहूसाहू संघ के अध्यक्ष
Comments (0)
Add Comment