नगर पंचायत पिथौरा: सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन

स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव द्वारा नगर के वार्ड नंबर 10 में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. इस अवसर पर नगर्जन एवम पार्षद उपस्थित थे.

पिथौरा| स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव द्वारा नगर के वार्ड नंबर 10 में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. इस अवसर पर नगर्जन एवम पार्षद उपस्थित थे.
बुधवार की सुबह स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव द्वारा उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा वार्ड पार्षद राजू सिन्हा पार्षद तरुण पांडे पार्षद लोकेश ध्रुव योगेश्वर डडसेना साजन डडसेना भरोसा यादव बुद्धू यादव भूरु यादव सुरेंद्र सिंह सलूजा दिलीप घरडे की उपस्थिति में वार्ड नं 10 में निर्माण होने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया.

ज्ञात हो कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव के कार्यकाल में नगर की सभी गली मोहल्ले की सड़कें पक्की हो गयी है. पेयजल हेतु नई पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन दिए जा रहे है. नगर को साफ सुंदर बनाने के लिए अध्यक्ष के प्रयासों से गौरव पथ की भी स्वीकृति मिल गयी है.

उक्त भूमि पूजन के दौरान श्री यादव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर जनों को अधिकाधिक सुविधा देना. इसके लिए आवश्यक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. नगर में जल सप्लाई हेतु पूर्व में तो टँकीया है. परन्तु रावण भाठा पारा ऊंचाई पर होने के कारण उसके लिए अलग टँकी बनवाई जा रही है जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसके अलावा नगरवासियों को धूल एवम कीचड़ युक्त सड़क देने के लिए नगर के मारगों का कांक्रीटीकरण करवाया गया है. नगरजनों की शिकायत का निराकरण भी तत्काल किया जा रहा है.

land worship for CC road constructionNagar Panchayat Pithoraआत्माराम यादवनगर पंचायत पिथौरासीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन
Comments (0)
Add Comment