चौथिया लेकर जा रही पिकअप ढाक टोल प्लाजा के पास पलटी, 25 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ढाक टोल प्लाजा के पास आज दोपहर समीप के ग्राम लक्ष्मीपुर से चौथिया लेकर महासमुन्द जा रही एक पिकअप के पलट जाने से 25 ग्रामीण घायल हो गए.

पिथौरा| राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ढाक टोल प्लाजा के पास आज दोपहर समीप के ग्राम लक्ष्मीपुर से चौथिया लेकर महासमुन्द जा रही एक पिकअप के पलट जाने से 25 ग्रामीण घायल हो गए. इनमे से तीन बच्चों एवम दो महिलाओं सहित कुल सात घायलों को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेजा गया है. बहरहाल स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर खचाखच बरातियों एवम मजदूरों से भरकर भारी रफ्तार से दौड़ती मालवाहक वाहनों का दुर्घटना ग्रस्त होना जारी है. नरतोरा हादसे के बाद आज नगर से 10 किलोमीटर दूर ढांक टोलप्लाज़ा के समीप घटित एक पिकअप दुर्घटना में कोई 25 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए. इनमे से अधिकांश छोटे बच्चे एवम महिलाये बताई जाती हैं.

ग्राम लक्ष्मीपुर के कुछ युवाओं ने बताया कि वे भी दुघटनाग्रस्त पिकप में सवार थे. पिकअप का चालक वास्तव में ट्रैक्टर चलाता था परन्तु आज पिक अप चालक नही होने से उसे ही चौथिया हेतु भेज दिया गया था. वाहन में कोई 35 से 40 लोग सवार थे.

लक्ष्मीपुर से महासमुन्द से निकली उक्त वाहन फोरलेन हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. एक ट्रक को ओवर टेक करने के बाद सामने एक मोड़ में चालक वाहन पर नियंत्रण नही रख पाया और वाहन वही पलट गई.

इसके बाद मची चीख पुकार सुन राहगीरों ने 112 डायल किया. 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को निकाल का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां तैनात डॉक्टरों ने तत्काल सभी घायलों का उपचार किया.

देखें वीडियो

प्रथम उपचार के बाद डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल तीन बच्चे माही पटेल पिता नवीन पटेल (3), प्रीति पटेल पिता नवीन पटेल (8),एवम शिव कुमार पिता भगऊ (10),सिरमोतिन ,(40) ,सेवा बाई (55), निवासी सभी लक्ष्मीपुर एवम लभराक्ला निवासी 26 वर्षीय वीरेंद्र को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेजा गया है. डॉक्टरों के अनुसार शेष सभी घायलों का प्रथम उपचार कर देखरेख में अस्पताल में रोका गया है.
उल्लेखनीय है कि राजमार्ग में मालवाहक में खचाखच भर कर आना जाना और  दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ गया है.

ChauthiaDhaka Toll PlazaPickupचौथियाढांक टोल प्लाजापिकअप
Comments (0)
Add Comment