पिथौरा: लगातार चौथे दिन भी सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे

विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल के चलते आज लगातार चौथे दिन भी सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे.दूसरी ओर सरकारी काम अटकने से ग्रामीणो में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

पिथौरा| विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल के चलते आज लगातार चौथे दिन भी सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे.दूसरी ओर सरकारी काम अटकने से ग्रामीणो में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

कर्मचारी संगठन अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर है.सभी कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सभी कार्यालय एवम सरकारी स्कूल बंद है और इनके मुख्य द्वार पर ताला लटकता दिखाई दे रहा है.

कर्मचारी केंद्रीय महंगाई भत्ता के बराबर भत्ता एवम गृह भत्ता देने में मांग पर काम बन्द कर हड़ताल कर रहे है.जनपद पंचायत परिसर में सैकड़ो की संख्या में तंबू लगा कर अधिकारी कर्मचारी बैठ कर सभा कर रहे है.

कर्मियों को अधिकार याद , कर्तव्य भूल जाते है

दूसरी ओर कर्मचारी संगठनों की हड़ताल से सरकारी काम पूरी तरह ठप्प हो गया है. जिसका सीधा असर आम लोगो पर पड़ रहा है. एक ग्रामीण ने तहसील कार्यलय में काम नही होने की बात पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए टिप्पणी की है कि अपने वेतन भत्ते के लिए कर्मी अपने अधिकारों को तो समझते है परन्तु अपने कर्तव्यों को भूल जाते है.

ज्ञात हो कि सरकारी कार्यालयों में लगातार काम बन्द होने से ग्रामीणों को छोटे छोटे काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिससे ये नाराजगी कभी भी उग्र रूप ले सकती है. ग्रामीण चाहते है कि शासन या तो इन्हें इनकी मुहमांगी सुविधा दे या इन पर सख्ती से कार्यवाही करें जिससे पूर्व से एक दिन कटौती के साथ खुल रहे कार्यालयों में अपने कामो के लिए ग्रामीणों को भटकना न पड़े.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

for the fourth consecutive daylocks in all government officesPithoraपिथौरालगातार चौथे दिनसभी सरकारी कार्यालयों में ताले
Comments (0)
Add Comment