पिथौरा पुलिस ने गांजा समेत 2 को किया गिरफ्तार

महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने रविवार को एक दुपहिया में 05 किलो गांजा ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की है

पिथौरा| महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने रविवार को एक दुपहिया में 05 किलो गांजा ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की है
थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं एस डी ओ पी विनोद मिंज के मार्गदर्शन पर अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करने में अंकुश लगाने हेतु थाना पिथौरा ‍में स्टाफ के द्वारा मादक पदार्थ परिवहन रोकने आने जाने वालों वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

इस बीच प्रात: कोई साढ़े नो बजे बार रोड ओव्हर ब्रिज के पास मुखबीर सुचना के आधार पर बसना की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर दो व्यक्ति मोटर सायकल में लेकर आ रहे हैं कि सुचना पर संदिग्ध मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HK 3248 को रोक कर चेक किया गया जिसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम मनीष वर्मा पिता रामविलास वर्मा उम्र 24 साल साकिन परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा एवं दुसरा प्रशांत चौबे पिता दिनेश कुमार चौबे उम्र 19 साल साकिन साई मंदिर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर का होना बताया गया।

पुछताछ एवम दुपहिया जांच करने पर मोटर सायकल में सीट के अंदर छुपा कर रखा गया अवैध गांजा जब्त किया गया।आरोपियों ने बताया कि वे इसकी बिक्री करने ओडिशा  राज्य से बेमेतरा छ.ग. ले जा रहे थे।बहरहाल दोनों आरोपियों पर धारा 20(ख) नार. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा कुल 05 किलो गांजा किमत 50000 रूपये एवं परिवहन में उपयोग की जा रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HK 3248 किमती 20000 रूपये, दो नग मोबाईल किमती 7000 रूपये , एवं नगदी रकम 500 रूपये जुमला 77500रूपये जप्त किया गया।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल धुर्वे सउनि सिकन्दर भोई प्र.आर. दयासागर भोई आर. उमेश साहू, मिहिर बिसी , महेन्द्र यदु, साईबर सैल के आरक्षक देवनारायण कोसरिया एवं आरक्षक शैलेश ठाकुर एवम सैनिक राकेश मिश्रा का योगदान रहा

2arrestedGanjaPithora policeगाजागिरफ्तारपिथौरा पुलिस
Comments (0)
Add Comment