सांकरा (जोंक) में 28 जनवरी को रामचण्डी महोत्सव, बिजेंशी बारिक एवं साथियों द्वारा भजन संध्या

रामचण्डी व्यापारी संघ सांकरा (जोंक) के तत्वाधान में आगामी  28 जनवरी 2024 रविवार को रामचण्डी महोत्सव आयोजित किया गया है. इस अवसर पर विविध सामजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रात्रि 8 बजे आयोजित भजन संध्या में बिज्ञेशी बारिक एवं साथियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

सांकरा| रामचण्डी व्यापारी संघ सांकरा (जोंक) के तत्वाधान में आगामी  28 जनवरी 2024 रविवार को रामचण्डी महोत्सव आयोजित किया गया है. इस अवसर पर विविध सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रात्रि 8 बजे आयोजित भजन संध्या में बिजेंशी बारिक एवं साथियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

रामचण्डी व्यापारी संघ  से मिली जानकारी के मुताबिक कोलता समाज सामाजिक भवन सांकरा (जोंक) में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ सुबह 10 बजे माँ रामचंडी की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगा.  वहीं 11 बजे अतिथियों का स्वागत एवं अध्यक्षीय उद् बोधन होगा. दोपहर 12 बजे भोजन की ब्यवस्था है. इसके बाद 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. जिसमें झूठी प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सलाद सजाओ प्रतियोगिता , पारंपरिक मिष्ठान प्रदर्शनी और बच्चों/महिलाओ के लिए म्युजिकल चेयर का आयोजन है.

दोपहर 3 बजे डांस प्रतियोगिता संपन्न होगा. संध्या 4 बजे सामाजिक परिचर्चा का आयोजन है. जिसका बिषय कोलता समाज का राजनैतिक अस्तित्व और अंतर्जातीय विवाह एवं बढ़ते तलाक पर विचार है.  संध्या 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा.  संध्या 6 बजे  मुख्य अतिथि का स्वागत एवं उद् बोधन होगा. रात्रि 7 बजे भोजन के बाद,  8 बजे आयोजित भजन संध्या में बिजेंशी बारिक, देवानंद दास, और तपस्विनी दास अपनी प्रस्तुति देंगे.

बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज शाखा सभा पिपरौद और रामचण्डी व्यापारी संघ  ने समस्त सामाजिक बन्धुवों, मित्रों और संगठनों से अपनी गरिमामयी उपस्थिति की अपील की है.

 

Bhajan SandhyaBijenshi BarikRamchandi MahotsavRamchandi Traders AssociationSankara (jonk)बिजेंशी बारिकभजन संध्यारामचण्डी महोत्सवरामचण्डी व्यापारी संघसांकरा (जोंक)
Comments (0)
Add Comment