पिथौरा| वन विकास निगम के रवान परिक्षेत्र में जम्हार के समीप कक्ष क्रमांक 95 में अफसरों के मुख्यालय में नही रहने का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो एकड़ जंगल काट कर वहां कब्जा कर लेने की जानकारी मिली है. अब ये ग्रामीण इसी वन भूमि पर अधिकार पत्र की मांग करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार रवान वन परिक्षेत्र का बड़गांव बीट वन विकास निगम एवम पिथौरा वन परिक्षेत्र की सीमा है. यहां के ग्रामीण पूर्व की तरह एक बार पुनः वन भूमि पर लगे पेड़ पौधों को काट कर एवम सफाई कर कब्जा करने में जुटे हैं. जानकारों की माने तो चूंकि इस क्षेत्र में निगम अफसर कभी आते ही नहीं इसलिए ग्रामीणों ने दीवाली का समय चुना है और विगत दो तीन दिनों में ही सैकड़ो एकड़ जंगल काट कर वहां कब्जा जमा लिया. इस बात की जानकारी निगम अफसरों को होते हुए भी वे न तो ग्रामीणों को कब्जा करने से रोकते है और न ही कोई कार्यवाही करते हैं.
पत्रकार भी डरते हैं ग्रामीणों से
घटना स्थल कटाई क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते समय पत्रकारों भी कटाई कर अवैध कब्जा कर रहे ग्रामीणों से भयभीत रह कर ही रिपोर्टिंग करते हैं , क्योंकि वर्तमान में हरे भरे पेड़ पौधे काट कर कब्जा करने वालो को आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अधिकार पत्र भी मिलने या देने वायदा मिलना तय होता है.
ग्रामीण करेंगे वन अधिकार पट्टे की मांग
उक्त सम्बन्ध में जानकारों की माने तो ग्रामीणों का यह आइडिया पुराना हो गया है. पहले ग्रामीण जंगल काट कर कब्जा करते है इसके बाद चुनाव के दौरान वोट देने की शर्त पर पट्टे की मांग करते है जो कि आसानी से पूरी भी कर दी जाती है जिससे वनों का क्षेत्रफल लगातार घटता जा रहा है जो कि भविष्य में पर्यावरण के लिए चिंताजनक है.
देखें वीडियो
अफसर फोन नहीं उठाते
इस सम्बंध में जानकारी देने एवम खबर के लिए विभाग का पक्ष लेने के लिए मोबाइल करने पर निगम अफसर मोबाइल रिसीव ही नही करते. उक्त मामले में भी निगम की रेंजर सपना देवांगन से उनके मोबाइल न 99778 97483 पर सम्पर्क का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने मोबाइल रिसीव नही किया.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा