शिक्षक को सेवानिवृति पर तोहफे इतने कि मिनी ट्रक में लाना पड़ा

छत्तीसगढ़ के महासमुद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा के मिडिल स्कूल में  37 बरस  से पदस्थ शिक्षक रामलल्लन सिंह की सेवानिवृति की बिदाई  एतिहासिक बन गया. लोगों का प्यार ऐसा कि पूरा गाँव उमड़ पड़ा. तोहफे भी इतने मिले कि गुरूजी को इसे अपने पिथौरा स्थित घर तक लाने  मिनी ट्रक भाड़े में लेना पड़ा.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा के मिडिल स्कूल में  37 बरस  से पदस्थ शिक्षक रामलल्लन सिंह की सेवानिवृति की बिदाई  एतिहासिक बन गया. लोगों का प्यार ऐसा कि पूरा गाँव उमड़ पड़ा. तोहफे भी इतने मिले कि गुरूजी को इसे अपने पिथौरा स्थित घर तक लाने  मिनी ट्रक भाड़े में लेना पड़ा.

महासमुद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा के मिडिल स्कूल में विगत 37 बरस  से पदस्थ शिक्षक रामलल्लन सिंह की सेवानिवृति की बिदाई कुछ इस तरह दी गयी कि पूरा कार्यक्रम ही एतिहासिक बन गया. शिक्षक की बिदाई में ग्राम का ऐसा शायद ही कोई घर हो जो सपरिवार कार्यक्रम में न पहुंचा हो. समारोह के दौरान शिक्षक को इसने उपहार दिए गए कि उन्हें पुरुस्कार को अपने पिथौरा स्थित घर तक लाने के लिए एक मालवाहक वाहन किराए पर लेनी पड़ा.

 

इस सम्बंध में बताया गया कि इस मिडिल स्कूल में इनकी प्रथम नियुक्ति फरवरी 1985 हुई. उसके बाद से ही ये 37 वर्षों तक एक ही शाला में पदस्थ रहे. इनके पढ़ाये अनेक शिष्य आज कई उच्च पद सेवा दे रहे हैं.  ग्रामीण मानते है कि इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसे हम कभी नहीं भुला पाएंगे.

 पूर्व छात्रों ने स्कूटी भेंट की,उपहारों की भरमार

आर पी सिंह प्रधानपाठक की सेवा निवृति के अवसर पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ ने उन्हें अनेक उपहारों एवम फूलमालाओं से लाद दिया।जिसमें मुख्यतः संकुल के शिक्षकों की ओर से शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया. इसी तरह कौहाकुड़ा के पूर्व छात्रों के द्वारा नई स्कूटी भेंटकर सम्मान किया. ग्राम हरदी के कर्मचारी संघ की ओर से टीवी भेंटकर सम्मान किया. इस तरह ग्राम के एवं आसपास ग्राम के सैकड़ों लोगों के द्वारा शॉल, श्रीफल व अन्य स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया. इस तरह अपने उत्कृष्ट शिक्षक को हर किसी ने अपने -अपने तरीके से स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी. कार्यक्रम के दौरान लोगो की आंखे भो नम थी.

प्रधान पाठक के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम

कौहकूड़ा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक आर पी सिंह की सेवा निवृति के बाद आयोजित भव्य समारोह में श्री सिंह के स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.  मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानपाठक आरएन सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच यशवंत सिंह दीवान ने की.

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच गयाराम पटेल,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, उच्चतर माध्यमिक शाला समिति अध्यक्ष नंदलाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष अवधराम पटेल, मिडिल स्कूल समिति अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा साहू, प्राचार्य अनूप दीक्षित, पूर्व बीएसरसीसी आरएन यादव, राधेश्याम राजपूत,रामकुमार नायक, समन्वयक रोहिणी देवांगन,प्रधानपाठक नरेश नायक, लेखराम साहू, संतोष साहू, नोहरदास साहू एवं संकुल के शिक्षक-शिक्षिकायें,स्कूली बच्चे तथा आश्रित शाला ग्रामों के महिलाएं-पुरूष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे.

GiftsKohkuda Middle SchoolMini TruckRam Lallan SinghRetirementteacherकौहकूड़ा मिडिल स्कूलतोहफेमिनी ट्रकरामलल्लन सिंहशिक्षकसेवानिवृति
Comments (0)
Add Comment